होम / Sonipat News : जिला प्रशासन का बड़ा फैसला,177 मकानों पर लटकी तलवार, एसडीएम कोर्ट ने दिए मकान तोड़ने के आदेश

Sonipat News : जिला प्रशासन का बड़ा फैसला,177 मकानों पर लटकी तलवार, एसडीएम कोर्ट ने दिए मकान तोड़ने के आदेश

BY: • LAST UPDATED : February 1, 2025
  • सोनीपत के गांव सलीमपुर ट्राली में स्थित मकानों पर चिपका नोटिस
  • 7 फरवरी को मकानों को तोड़ने का दिया गया है नोटिस
  • एसडीएम कोर्ट ने दिए मकान तोड़ने के आदेश
  • गांव में स्थित गांव की पंचायती जमीन पर बनाए गए मकानों को तोड़ने की तैयारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत के गांव सलीमपुर ट्राली में सोनीपत जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। सोनीपत एसडीएम कोर्ट द्वारा गांव में अवैध तरीके से बनाए गए पंचायती जमीन में बनाए गए 177 मकानों को तोड़ने के आदेश दिए गए हैं।कोर्ट के आदेश के अनुसार 7 फरवरी को सभी मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं। जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

Sonipat News : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार तहसीलदार सोनीपत कार्यालय से आदेश के अनुसार सोनीपत एसडीएम अमित कुमार की कोर्ट के आदेशों के बाद यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मामला रघुवीर पुत्र दिलबाग सिंह आदि बनाम के बीच लंबित है।जानकारी मिली हैं कि गांव सलीमपुर ट्राली पहले जुआ – 2 पंचायत में आता था और गांव के लोग पंचायती जमीन पर बसते चले गए। गांव के लगभग मकान पंचायती जमीन पर बनाए गए हैं। जिसके बाद इसी केस में सोनीपत एसडीएम नया आदेश दिए हैं की अवैध तरीके से बनाए गए मकानों को गिराया जाएगा।

आदेश के बाद ग्रामीणों में हड़कंप

आदेश के बाद गांव के सरपंच और चौकीदार को नोटिस भेज दिए गए है। वहीं इस आदेश के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है सभी को अपने आशियाने उजाड़ने का डर सता रहा है प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है कि इस कार्रवाई को रोक दिया जाए वहीं कुछ ग्रामीणों पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन सोनीपत एसडीएम कोर्ट द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मकान अवैध तरीके से बनाए गए थे और इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है।

Bhupinder Singh Hooda : मंत्री अनिल विज बयानबाज़ी पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा-  ‘यह हरियाणा सरकार की 100 दिन की उपलब्धि’

MP Kartikeya Sharma : केंद्रीय बजट पर सांसद कार्तिकेय शर्मा का बयान, कहा – इस बजट से ‘विकसित भारत की ओर बढ़ते देश को मिलेगी गति’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT