India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: कड़कती ठंड में भी किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर सीमाओं पर डटे हुए हैं। वहीँ ऐसे में आंदोलन के बीच किसानों ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। दरअसल, किसान शम्भू बार्डर से फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। इसी सिलसिले में किसान KMM आज बैठक में फैसला भी लेगा। ऐसे में किसानों ने केंद्र सरकार पर बातचीत न करने के आरोप हैं। इस बात की जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दी है।
Farmers Good News: नए साल के साथ किसानों को मिली बड़ी सौगात, मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया बड़ा ऐलान
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार को केंद्र सरकार से बातचीत करने की अपील की है। ताकि दोनों पक्षों के बीच विश्वास की कमी दूर की जा सके और चीजें आगे बढ़ सकें। ये अपील उस समय की गई है जब किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित किसानों की अलग-अलग मांगों को पूरा न किए जाने को लेकर अनशन हैं वहीँ उनकी हालत भी काफी नाजुक बनी हुई है।
किसानों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बारे में पूछे जाने पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं। हम दल्लेवाल जी से चर्चा करेंगे। उनकी भूख हड़ताल को 36 दिन हो चुके हैं। उनकी तबीयत बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे देश की संवैधानिक संस्थाएं केंद्र को किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए आवश्यक निर्देश देंगी। पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दल्लेवाल मेडिकल सहायता स्वीकार करने के लिए सहमत हो गए हैं, बशर्ते केंद्र बातचीत के उनके प्रस्ताव को स्वीकार करे।
Panipat News : सरकार की मदद ना करने वाले बैंक तो अब गए! आखिर क्या है पूरा मामला