India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, जब सीएम का काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहा था, तभी सवारी से भरा एक ऑटो रिक्शा अचानक काफिले के बीच में आ गया। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही की ओर इशारा किया।
जैसे ही ऑटो रिक्शा काफिले के पास पहुंचा, सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, क्योंकि सीएम का रूट पहले से ही निर्धारित था और उनकी सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सुरक्षा इंतजामों में खामी को उजागर किया। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो रिक्शा को काफिले से बाहर निकालकर सड़क किनारे लगा दिया, लेकिन इस चूक ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सुरक्षा में इस तरह की लापरवाही कैसे हो सकती है।
यह घटना सुरक्षा तंत्र की कमजोरी को दर्शाती है, जब एक आम वाहन बिना किसी रुकावट के सीएम के काफिले में घुस सकता है। इस प्रकार की चूक किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती थी। पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर पुनः समीक्षा करने का निर्णय लिया है।
यह घटना यह भी साबित करती है कि सुरक्षात्मक उपायों की निरंतर निगरानी और मजबूती की जरूरत है, ताकि ऐसी स्थिति से निपटा जा सके और कोई अप्रत्याशित घटना ना हो।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…