India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता को सत्ता में आते ही खुशियां देनी शुरू कर दी हैं। हरियाणा की जनता लगातार इस बात की सराहना कर रही है। एक बार फिर से CM नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की जनता को बड़ा तोहफा दे दिया है। हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े अहम फैसले लिए गए, जिसमे से एक फैसला पेंशनधारकों की पेंशन को बढ़ाना भी था। आइए जानते हैं नायब सरकार ने किन पेंशनधारकों की पेंशन को बढ़ाया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन योजना में एक महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी गई है।दरअसल, अब मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन बढ़ने जा रही है। जी हाँ, नायब सरकार अब इन पेंशनधारकों की पेंशन में इजाफा करने जा रहे हैं। आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भी इसे लेकर वादा किया था। अब जाकर मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
संशोधित योजना के मुताबिक, लाभार्थियों के लिए पेंशन राशि तुरंत प्रभाव से 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी है। सीधे तौर पर 2000 का इजाफा किया गया है। पेंशन राशि में वृद्धि के बावजूद, योजना की पात्रता मानदंड और अन्य नियम व शर्तें वही रहेंगी।