होम / Court Relief To Sapna Chaudhary : सपना चौधरी को बड़ी राहत, 30 दिनों में पासपोर्ट जारी करने का आदेश

Court Relief To Sapna Chaudhary : सपना चौधरी को बड़ी राहत, 30 दिनों में पासपोर्ट जारी करने का आदेश

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 19, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Court Relief To Sapna Chaudhary : हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी को यूपी की इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जी हां, कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने के ट्रायल कोर्ट का आदेश रद कर दिया है। इसके साथ ही पासपोर्ट अधिकारियों को आदेश दिया है कि पासपोर्ट नवीनीकरण या पुनः जारी करने के लिए दिए गए आवेदन पर एक माह में फैसला लें।

Court Relief To Sapna Chaudhary : विदेश यात्रा का अधिकार व्यक्ति की स्वतंत्रता : कोर्ट

वहीं कोर्ट का कहना है कि विदेश यात्रा का अधिकार प्रत्येक व्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा है। जस्टिस शमीम अहमद की पीठ ने पासपोर्ट जारी करने के लिए आपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार करने वाले अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय का आदेश रद कर दिया है।

दरअसल, एसीजेएम कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को नवीनीकृत करने के आवेदन को इस आधार पर खारिज कर दिया कि कोर्ट के पास पासपोर्ट नवीनीकृत करने की अनुमति देने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है। इसके बाद ही सपना ने एसीजेएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Health News : आलू-पूरी व मीठी चीजें खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर लेवल

यह भी पढ़ें : Nestle Baby-Food Brands : बेबी-फूड ब्रांडों में बड़ी मात्रा में एडेड शुगर हो रहा इस्तेमाल, ‘पब्लिक आई’ की जांच में पता चला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT