होम / यूपी में पिता-पुत्र सहित 6 की अकाल मौत Big Road Accident In Amethi, 6 Died

यूपी में पिता-पुत्र सहित 6 की अकाल मौत Big Road Accident In Amethi, 6 Died

• LAST UPDATED : April 18, 2022

Big Road Accident In Amethi, 6 Died

इंडिया न्यूज, अमेठी।

Big Road Accident In Amethi, 6 Died रविवार की देर रात को यूपी के अमेठी (Amethi) में एक बड़ा हादसा होने का समाचार सामने आया है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मालूम हुआ है कि एक बारात में शामिल होने जा रही बोलेरो गाड़ी को देर रात गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज सगरा आश्रम के पास उक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस कारण इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार पिता-पुत्र समेत 6 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए वहीं चार गंभीर हो गए। पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी दिनेश ने बताया कि जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आ सकेंगे। Amethi Accident

जानकारी के अनुसार अमेठी थाना क्षेत्र के पूरे गणेशलाल मजरे भरेथा निवासी अनिल के ससुराल मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भुसियावा गांव में है। अनिल के ससुराल से बारात जायस जानी थी कि यहां अपनी ससुराल से 9 के साथ बोलेरो से जायस जा रहा था कि रात को उनकी बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। रास्ते में बोलेरो का एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

इस हादसे में अनिल के अलावा बोलेरो सवार कल्लू (56), उनका पुत्र कृष्ण कुमार (32) निवासी गुडूर थाना मुंशीगंज के अलावा गौरीगंज थाना क्षेत्र के पचेहरी निवासी मुकेश (13), अनुज (8) और नेवरिया थाना क्षेत्र मुंशीगंज के लवकुश (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT