होम / हरिद्वार अस्थियां बहाकर आ रहा थे कि वापसी हादसे में हो गई 5 की मौत

हरिद्वार अस्थियां बहाकर आ रहा थे कि वापसी हादसे में हो गई 5 की मौत

• LAST UPDATED : May 17, 2022

इंडिया न्यूज, Rewari: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया जिसने सबको दहलाकर रख दिया। बता दें किए सवारियों से भरी एक क्रूजर की खड़े ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जैसे ही हादसा हुआ तो रोड पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : यमुनानगर में मर्डर कर 50 लाख छीने

क्रूजर गाड़ी खड़े ट्रक से भिड़ी

जानकारी के मुताबिक जयपुर के गांव सामोद का एक परिवार क्रूजर गाड़ी में सोमवार को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए गया था लेकिन लौटते वक्त रेवाड़ी के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर उनकी गाड़ी की खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए।

ये लोग हादसे में मारे गए

इस हादसे में महेन्द्र (33), आशीष (15), भानूराम (35), सुगमा देवी (35) और भोरी देवी (95) की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया। फिलहाल बावल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : एलआईसी का शेयर इतने रुपए पर हुआ लिस्ट, जानिए

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT