India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPS officer Case: हरियाणा में महिला पोलिकर्मियों के यौन शोषण के मामले ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। दरअसल अब इस मामले को लेकर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया का बड़ा बयान सामने आ गया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि पुलिस जांच अधिकारी पीड़ित महिलाओं पर प्रेशर डालकर केस को खत्म करने की कोशिश ना करें, अगर आयोग को इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें महिला आयोग ने महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक अहम बैठक की । जिसमें रेनू भाटिया अधिकारीयों को ये सख्त निर्देश दिए हैं। इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए रेनू भाटिया ने जींद के आईपीएस अधिकारी के ऊपर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के मामले पर गंभीरता से सवाल उठाए और कहा है कि उन्हें अभी SIT की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। इसका अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान रेनू भाटिया ने ये भी कहा कि कई बार पीड़ित द्वारा पुलिस पर आरोप लगाए जाते हैं कि उन पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाता है लेकिन अब इस तरह की शिकायतों से निपटने के लिए हरियाणा महिला आयोग साइकोलॉजिस्ट काउंसलर नियुक्त करेगा। जो महिलाओं की काउंसलिंग कर उन्हें न्याय दिलवाने का काम करेंगे। वहीँ अब इनके सख्त निर्देश देने के बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। वहीँ अब इस मामले की जांच काफी गंभीरता से की जा रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Bomb Threat : देश की राजधानी दिल्ली के कई…
सामने से आ रही गाड़ी की लाइट आँखों में पड़ने से हुआ बड़ा हादसा India…
हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल…
हरियाणा में हर्व तरफ स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लगातार…
इस समय दिलजीत के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आ रही…
हरियाणा के शंभू बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है । हबर ये है…