India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है। जहाँ एक तरफ बीजेपी की उम्मीदवारी की लिए हजारों आवेदन आए हैं वहीं दूसरी तरफ कई नेता ऐसे हैं जो बीजेपी से बगावत पर उतर आए हैं । दरअसल, हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेहद करीबी राव नरबीर सिंह इस समय बीजेपी से बगावत का मूड बनाए बैठे हैं । बीजेपी की पहली सूची जारी होने से पहले राव नरबीर सिंह ने साफ के दिया है कि वो निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। बादशाहपुर से 2014 में जीतकर राज्य के लोक निर्माण मंत्री बने राव नरबीर ने ऐलान किया है कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वो कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। लेकिन निर्दलीय नहीं लड़ेंगे।
Haryana Mob Lynching: मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस का एक्शन जारी, एक और आरोपी गिरफ्तार
राव नरबीर सिंह लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं । ऐसे में जब उन्हें इस बात की खबर मिली की बीजेपी इस चुनाव में कई बड़े नेताओं का टिकट काट सकती है तो इस दौरान नरबीर सिंह ने रविवार को एक कार्यक्रम में लोगों के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा कि, आप बताओ मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या फिर नहीं। राव नरबीर ने कहा कि वो चुनाव लड़ने वाले नेता हैं। नरबीर ने आगे कहा कि बीजेपी के कुछ लोग उनके साथ हैं तो कुछ उनके खिलाफ भी हैं।
कार्यक्रम के अदिकतर लोगों ने राव नरबीर सिंह को यह सलाह दी की वो चुनाव जरूर लड़ें। इस बात को सुनते ही पूर्व मंत्री ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो फिर मैं हरियाणा की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी यानी कांग्रेस से चुनाव लडूंगा। राव नरबीर सिंह की इस बात से सियासत में भोखाल मच गया।
आपको बता दें राव नरबीर सिंह ने ये बात आसानी से इसिलए कह दी क्यूंकि नरबीर सिंह कांग्रेस के सीनियर नेता राव दान सिंह के समधी हैं।दरअसल, नरबीर की बेटी का विवाह राव दान सिंह के बेटे से हुआ है। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के कहने पर नरबीर सिंह का टिकट 2019 के विधानसभा चुनाव में काटा गया था। इसके बाद से ही नरबीर सिंह के दिल में इसे लेकर टीस थी। इस बार यही टीस सामने आ रही है।अब देखना यह है कि क्या नरबीर सिंह कांग्रेस का हाथ थामेंगे या फिर बीजेपी से ही टिकट लेकर चुनाव जीतने की कशिश करेंगे?
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…