होम / Big Success Of STF एक लाख का मोस्टवांटेड धरा

Big Success Of STF एक लाख का मोस्टवांटेड धरा

• LAST UPDATED : December 15, 2021

इंडिया न्यूज, सोनीपत।
Big Success Of STF हरियाणा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को एसटीएफ ने पेपर लीक के मामले का खुलासा होने के बाद से फरार चल रहे एक लाख के इनामी मोस्टवांटेड को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी मुख्य रैकेट का सरगना है। पता चला है कि अभी तक आरोपी हजारों परीक्षार्थियों को फर्जी तरीके से पेपर पास करवाकर नौकरी दिला चुका है। गिरफ्तार आरोपी रोबिन निवासी गांव शामड़ी, गोहाना फिलहाल दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है।

गिरोह का जाल कई राज्यों में फैला हुआ (Big Success Of STF)

एसटीएफ ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ कि तो खुलासा हुआ कि गिरोह का जाल पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फैला हुआ है। जहां सरकारी नौकरी के लिए पेपर सॉल्व करवाए जाते थे।

इतने वर्षों के चला रहे रैकेट (Big Success Of STF)

खुलासा यह भी हुआ है कि यह रैकेट वर्ष 2012-13 से सक्रिय है जो फर्जी तरीके से प्रतिभागियों के पेपर सॉल्व करवाता था। केंद्र सरकार व अन्य राज्यों द्वारा आयोजित सरकारी नौकरी की आॅनलाइन परीक्षा में करते थे, उसमें धांधली की जाती थी। यह भी मालूम हुआ है कि आरोपी की एक लैब सोनीपत में भी है।

Also Read: Group Captain Varun Singh Death आखिर जिंदगी की जंग हार गए कैप्टन वरुण

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox