India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Goverment: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कई बड़े कार्यों को अंजाम दे दिया है। वहीँ अब हरियाणा वालों को राज्य सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल हरियाणा वालों को अब 4 नए जिले मिलने वाले हैं। हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद तेज हो गई है। अब नए जिलों को बनाने को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है। दरअसल हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद ये बड़ी सौगात हरियाणावासियों को मिलने वाली है।
इस करए को लेकर राज्य सरकार अब एक्टिव हो गई है। दरअसल, इसे लेकर हरियाणा सरकार ने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। अब कमेटी ने काम शुरू कर दिया है। आपको बता दें cm सैनी ने कमेटी को ये आदेश दिए हैं कि 2 महीने बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाए। ऐसे में मार्च के महीने तक नए जिलों की घोषणा हो सकती है।
दरअसल करनाल के असंध, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और हिसार के हांसी को काफी लंबे समय से जिला बनाने की मांग चली आ रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने 4 नए जिले बनाने को लेकर 4 दिसंबर 2024 को कमेटी बनाई थी। नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए गठित 4 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को भी कमेटी में शामिल किया गया है।