Adampur Election : उपचुनाव में पार्टी को मिली बड़ी जीत सभी का सामूहिक श्रेय : मुख्यमंत्री

इंडिया न्यूज, Haryana News (Adampur Election) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी भी चुनाव की जीत का श्रेय किसी व्यक्ति विशेष को न मिलकर सबको सामूहिक रूप से मिलता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आदमपुर उप चुनाव की जीत को लेकर मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें पार्टी प्रत्याशी, पार्टी कार्यकर्ता व नेता सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं। आदमपुर उपचुनाव में मिली जीत के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उपचुनाव में पार्टी को बड़ी जीत मिली है। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं पर कार्य किया गया है और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास किया जाएगा।

तात्कालीन सरकारों ने आदमपुर के साथ भेदभाव किया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी भजन लाल के देहांत के बाद आदमपुर क्षेत्र के साथ विकास के मामले में तत्कालीन सरकारों ने भेदभाव किया, लेकिन मौजूदा राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बराबर विकास कार्य करवा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई की पहली जिम्मेदारी क्षेत्र के विकास की रहेगी।

जीत जीत होती है और हार हार होती है : सीएम

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को यह समझ लेना चाहिए कि जीत जीत होती है और हार हार होती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि भाजपा जिस भी राज्य में एक बार शासन में आ जाती है तो लगातार आगे बढ़ती है। कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं के साथ उनकी कोई जातीय दुश्मनी नहीं है, बल्कि उनकी सब विपक्षी नेताओं से बातचीत होती रहती है और कल भी उनकी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत हुई थी।

भव्य बिश्नोई व कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जीत की खुशी में खिलाई मिठाई

नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई व उनके पिता कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जीत की खुशी में मिठाई खिलाई। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर का उपचुनाव उनके राजनीतिक जीवन का सबसे सरल चुनाव था। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश की हार नहीं, बल्कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हार हुई है।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की विकास नीतियों पर लगाई मोहर

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर उप चुनाव की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास नीतियों पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि इस हार से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुरी तरह से बौखला गए हैं।

ये भी पढ़ें : Coronavirus in India Today : कोरोना केसों में आज भारी गिरावट, मात्र इतने केस

ये भी पढ़ें : Chandra Grahan 2022 Sutak Timings : चंद्रग्रहण से पहले सूतक शुरू, न करें कोई मांगलिक कार्य

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Abhay Chautala Taunts Dushyant : ‘जो हमें खत्म करना चाहते थे, वो आज खुद ही’…अभय ने साधा पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…

10 mins ago

77th Sant Nirankari Samagam : तीन दिवसीय संत निरंकारी समागम का शुभारंभ, पहले दिन लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु 

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…

57 mins ago

Minister Anil Vij ने शहीद स्मारक के आर्ट वर्क का बारीकी से किया निरीक्षण, स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले…

2 hours ago

Cyber ​​Crime News : चार साल पहले गुम हुए मोबाइल फ़ोन का जानें कैसे हुआ Misuse…आरोपी ब्लैकमेलर गिरफ्तार 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber ​​Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…

3 hours ago