होम / Bikaner Accident बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौके पर मौत

Bikaner Accident बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौके पर मौत

BY: • LAST UPDATED : December 11, 2021

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, बीकानेर।
Bikaner Accident बीकानेर-गंगानगर हाईवे पर देर रात शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें बोलेरो सवार 3 लोगों की अकाल मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं। बताया गया है कि सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हंसेरा से लूणकरणसर जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए वहीं घायलों में एक की हालत गंभीर है।

शादी समारोह में जा रहे थे (Bikaner Accident)

दुलमेरा स्टेशन रोही व हंसेरा से 12 युवक शुक्रवार की शाम बोलेरो से शादी समारोह में जा रहे थे कि हंसेरा के पास तेज रफ्तार के चलते चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो दिया और सीधे ट्रक से जा टकरा गई। समाजसेवी महिपाल सिंह ने सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स की एम्बुलेंस घायलों की मदद के लिए मौके पर भेजी। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नौरंगनाथ की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बीरबल (50) हंसेरा, श्रवण मूंढ (35) हंसेरा, ओकारनाथ हंसेरा, सुरेन्द्र (7), आसनाथ (30) हंसेरा को लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है।

Also Read: Accident In Hissar पंजाब के दो किसानों की मौत, खुशी गम में बदली

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT