होम / बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत,1 की मौत 5 घायल

बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत,1 की मौत 5 घायल

• LAST UPDATED : March 30, 2021

महेन्द्रगढ़

महेन्द्रगढ़ में डुलाना रोड पर बाइक और स्कोर्पियो की भयंकर भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक पर एक व्यक्ति सवार था और स्कोर्पियो में पांच लोग सवार थे, इस भिड़ंत में बाइक सवार सुर्जनवास निवासी  पूर्व सैनिक रामकिशन की मौत हो गयी, जबकि स्कोर्पियो में सवार पांचों लोग घायल हो गये. जिन्हें महेन्द्रगढ के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है,लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

फौज से हुए थे रिटायर्ड

महेन्द्रगढ़ के डुलाना बाईपस रोड पर एक बाइक और स्कोर्पियो की भयंकर टक्कर हो गई.बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और वहीं स्कोर्पियो में पांच लोग सवार थे जो कि गम्भीर रुप से घायल हैं.घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.इस भयंकर टकराव से बाइक सवार सुर्जनवास निवासी की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 60 वर्ष थी और वे एक पूर्व सैनिक भी थे, जो कि हाल ही में रिटायर हुए थे।

वहीं स्कोर्पियो में सवार पांचों घायल लोगों को महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. और प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया. मृतक के परिजन डॉ. प्रेमराज यादव ने बताया कि ‘यह घटना उनके ऊपर किसी वज्रपात से कम नहीं है’. उन्होंने बताया कि उनका भाई हाल ही में फौज से रिटायर हुआ था, जिसकी उम्र 60 वर्ष थी और वह बाइक से जा रहा था, जिसे स्कोर्पियो ने भयंकर टक्कर मार दी।

गंभीर घायल होने के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात गम्भीर होने के कारण डॉक्टरों ने उनको हायर सेंटर रैफर कर दिया. उन्होंने बताया जैसे ही हम दो किलोमीटर आगे निकले उनकी सांस थम गई. हम लोग वापस सरकारी हॉस्पिटल आये जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, परिजनों का कहना है पुलिस जल्द कार्रवाई करे और पोस्य मॉर्टम के बाद हम शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाएं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT