Biometric Attendance Compulsary in Haryana Government Office
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Biometric Attendance Compulsary in Haryana Government Office हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 महामारी के बाद पुन: आरंभ की गई आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी जरूर दर्ज करें। संजीव कौशल यहां बायोमैट्रिक हाजिरी की समीक्षा के संबंध में बुलाई गई विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बायोमैट्रिक हाजिरी से अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यवधि का नियमित रिकॉर्ड एवं निगरानी संभव हो सकेगी। अधिकतम हाजिरी दर्ज करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा, बायोमैट्रिक हाजिरी को गंभीरता से न लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। संजीव कौशल ने कहा कि एक सप्ताह में कई विभागों की बायोमैट्रिक हाजिरी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। कुछ विभागाध्यक्षों ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि बायोमैट्रिक हाजिरी में कुछ तकनीकि खामियां आ रही हैं, जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र दूर कर दिया जाएगा ताकि हाजिरी दर्ज करते समय कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त पीके दास, प्रशासनिक सुधार विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, हारट्रोन के प्रबंध निदेशक मनदीप सिंह बराड़, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. वीना सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…