इंडिया न्यूज, पटना।
Bird Flu in Bihar’s Supaul बिहार में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया है। जी हां, बिहार में बर्ड फ्लू का केस आने के बाद संबंधित विभाग के निर्देश पर मुर्गियों को मारना शुरू हो गया है। मालूम हो कि अधिकारियों ने राज्य के जिला सुपौल (Supaul) के छपकही गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है जिसके उपरांत बाद पशुपालन विभाग हरकत में आया और एक किलोमीटर की सीमा में मुर्गियों को मारना शुरू किया।
वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दो सप्ताह पहले ही पक्षियों के संक्रमित होने की बात तब सामने आई, जब वार्ड एक से लेकर वार्ड 11 तक की कुछ मुर्गियां, बत्तख और कौवे अप्राकृतिक कारणों से मृत पाए गए। पटना के एक पशुपालन दल ने अचानक हुई मौतों के कारण का पता लगाने के लिए अपनी जांच में निष्कर्ष निकाला कि इनमें से कुछ पक्षी बर्ड फ्लू से संक्रमित थे।
Also Read: जश हत्याकांड: चाची, ताई और दादी को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश Karnal Jash Murder Case
Also Read: जानिए भारत में कोरोना की थमती तीसरी लहर में आज इतने केस Today Corona Cases In India