India News (इंडिया न्यूज़), Birendar Singh’s Statement On Current Political Equation : हरियाणा के बदलते राजनीतिक समीकरणों पर सभी राजनेता अपने- अपने मुताबिक टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं हरियाणा की मौजूदा राजनीतिक समीकरण पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी 4 जून तक इंतजार करें।पिक्चर अभी बाकी है। तीन निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा हरियाणा की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। उस हिसाब से राज्यपाल चाहे तो राष्ट्रपति शासन भी लगाया जा सकता है। तो वहीं फ्लोर टेस्ट भी संभव हो सकता है। वहीं बीरेंद्र सिंह ने अनिल विज के ट्रिपल इंजन वाली सरकार वाले बयान पर कहा कि हमने डबल इंजन सुना है ये ट्रिपल इंजन क्या है?? क्या अनिल विज के ट्रिपल इंजन में जापान वाली बुलेट ट्रेन की इंजन है, जिसमें 3 इंजन लगते होंगे।
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala Big Statement : भाजपा को गिराने में हम कांग्रेस के साथ : दुष्यंत चौटाला