होम / Birender Singh Attacks BJP : भाजपा से 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता जा चुके : बीरेंद्र सिंह

Birender Singh Attacks BJP : भाजपा से 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता जा चुके : बीरेंद्र सिंह

• LAST UPDATED : July 27, 2024
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इंडिया न्यूज़ से की ख़ास बातचीत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Birender Singh Attacks BJP : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आज इंडिया न्यूज़ से ख़ास बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गुटबाज़ी से पहले भाजपा को अपनी सोच रखनी चाहिए। BJP से 70% वोटर पलायन कर गया, जितना वोटर बचा हुआ है उसको रोकने की कोशिश करें। कांग्रेस मज़बूत पार्टी के रूप में स्थापित होगी, क्योंकि आज का मतदाता भारतीय जनता पार्टी से काफी परेशान हो चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70% वोट हासिल करेगी।

Birender Singh Attacks BJP : कुमारी सैलजा की यात्रा पर ये बोले

कुमारी सैलजा की यात्रा में शामिल होने के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं सबकी यात्रा में शामिल होऊँगा। मैं कुमारी सैलजा की यात्रा में जाऊँगा, यह कुमारी सैलजा की यात्रा नहीं, चौधरी बीरेंद्र सिंह की यात्रा है, यह यात्रा कांग्रेस की यात्रा है। उन्होंने मज़ाकिया लहजे़ में कहा कि अगर मेरी चलेगी तो मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी खींचकर लाऊंगा। कांग्रेसी इकट्ठा है और दिखनी भी चाहिए।

उचाना से बेटा बिजेंद्र सिंह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे

उन्होंने कहा कि उचाना से मेरे बेटे बिजेंद्र सिंह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इसके लिए अप्लाई भी कर दिया है। मैं राजनीति में सक्रिय रहूँगा, चुनाव लड़वाऊंगा लेकिन लडूंगा नहीं। उन्होंने फिर से दोहराया कि दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हाल ही में जो लोक सभा चुनाव हुआ उस दौरान उचाना विधानसभा से दुष्यंत चौटाला की बातों को सिर्फ़ 42 सौ वोट मिले।

यह भी पढ़ें : Haryana BJP : प्रदेश की भाजपा ने बदले अपने जिलाध्यक्ष और प्रभारी, देर रात लिया बड़ा फेरबदल

यह भी पढ़ें : Female Constable Recruitment 2024 : महिला सिपाही पदों के लिए शारीरिक मापदंड प्रक्रिया जारी

यह भी पढ़ें : Sunita Kejriwal आज और कल हरियाणा दौरे पर रहेंगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT