India News (इंडिया न्यूज), Bishnoi Mahasabha Action On Kuldeep Bishnoi, चंडीगढ़ : प्रदेश के पूर्व सांसद, भाजपा नेता और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई को लेकर अब बिश्नोई समाज 2 गुटों में विभाजित हो गया। बता दें कि बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाव धाम जाम्बा जिला जोधपुर ने उन्हें 23 अप्रैल को पत्र जारी कर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद और बिश्नोई रत्न से मुक्त करने की घोषणा कर दी है।
जानकारी के अनुसार जांभोलाव धाम की आथुणी जागा के श्रीमहंत शिवदास शास्त्री को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कार्यवाहक संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले राजस्थान में बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में मुकाम पीठाधीश्वर रामानंद तथा महासभा कार्यकारिणी ने कुलदीप बिश्नोई को सरंक्षक पद ही बने रहने का निर्णय लिया था।
मालूम रहे कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे चैतन्य बिश्नोई ने पंजाबी समाज की लड़की से सगाई की थी, उसके बाद समाज में इसको लेकर विवाद लगातार जारी है। कुलदीप बिश्नोई द्वारा कुछ समय से समाज विरोधी आचरण से बिश्नोई समाज की रीति- रिवाजों, मान्य परंपराओं व मर्यादाओं को तोड़कर समाज की भावनाओं को आहत एवं शर्मसार किया गया है। इसी कारण उक्त निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update : 24 घंटों में आए 596 नए केस
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update : 24 घंटों में आए 596 नए केस