होम / Haryana Assembly Election: हरियाणा में प्रचार में आई तेजी, गुरुग्राम के बादशाहपुर में बीजेपी और कांग्रेस चला रहे अभियान

Haryana Assembly Election: हरियाणा में प्रचार में आई तेजी, गुरुग्राम के बादशाहपुर में बीजेपी और कांग्रेस चला रहे अभियान

• LAST UPDATED : September 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में केवल 12 दिन बाकी हैं। ऐसे में पार्टियों नवे चुनाव को लेकर अभियान शुरू कर दिए हैं। दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक कुछ ही दिन पहले रविवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार वर्धन यादव और बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह ने कई रैलियां कीं। आपको बता दें यादव की रैलियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राज बब्बर भी शामिल हुए। बब्बर ने बादशाहपुर के लोगों से यादव को जिताने की अपील की और साथ ही वादा किया कि उनकी जीत से क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेंगे। इसके अलावा आपको बता दें सोमवार को यादव के साथ जनसभाओं में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे।

  • वर्धन यादव की बब्बर ने की जमकर तारीफ
  • बीजेपी ने इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच BJP को एक और बड़ा झटका, भाजपा पार्षद सुनीत कांग्रेस का बने हिस्सा

वर्धन यादव की बब्बर ने की जमकर तारीफ

आपको बता दें राज बब्बर ने अपने भाषण में यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व का भरोसा जीत लिया है। बब्बर ने आगे कहा, “पार्टी ने उन्हें इतनी अहम सीट से मैदान में उतारकर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अब यह लोगों पर निर्भर है कि वो उन्हें अपना आशीर्वाद दें और उन्हें सफल होने में मदद करें।” उन्होंने कहा कि यादव ने गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में अपने चुनाव अभियान के दौरान अथक परिश्रम किया है और विश्वास व्यक्त किया कि यादव की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता लोगों का दिल जीत लेगी।

Haryana Election 2024: कुमारी सैलजा ने कांग्रेस से नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी, और कर दिए कई बड़े खुलासे

बीजेपी ने इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

दरअसल, बादशाहपुर से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कई रैलियां कीं और गुरुग्राम को इंदौर की तरह स्वच्छ शहर बनाने का वादा किया, जो लगातार देश में स्वच्छता में प्रथम स्थान पर रहा है।सिंह ने शहर में बढ़ती हुई कचरे की समस्या के लिए मौजूदा प्रशासनिक विफलता को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन चुनाव जीतने पर इस मुद्दे को तेजी से हल करने की कसम खाई। उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि कचरा निपटान की समस्या जल्द ही हल हो जाएगी, और गुरुग्राम को एक स्वच्छ और हरित शहर में बदल दिया जाएगा, जो स्वच्छता और सफाई के मामले में इंदौर को टक्कर देगा।”

CM Saini: ‘कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग खड़ा किया, ये…’, सीएम सैनी का कांग्रेस पर जुबानी पलटवार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT