India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अपनी दमदार रणनीति से जीत दर्ज कर ली है। लेकिन यहीं पर बीजेपी की मेहनत रुक नहीं जाती हो बल्कि अब भाजपा के सियासी दिग्गजों की नजरें स्थानीय निकाय चुनावों पर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस चुनाव को लेकर अब पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां इसीलिए तय कर दी हैं ताकि प्रतिनिधियों की जीत सुनिश्चित कर विकास को गति दी जा सके। बीजेपी ने अपनी कमर इसीलिए भी कमर कस ली है ताकि उन्हें लोकसभा चुनाव जैसी नाकामी का दुबारा चेहरा ना देखना पड़े।
केवल बीजेपी के दिग्गज नेता ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भी इस चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं। खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नजरें इन नगर निगमों के चुनावों को लेकर लगी हुई हैं। वो चुनावों को लेकर अभी से सतर्क हैं, साथ ही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के साथ चिंतन मंथन कर इसको अमलीजामा पहनाने की मुहिम में जुट गए हैं। पार्टी द्वारा शहरी निकायों के चुनाव में नए चेहरों को मौका देने की तैयारी हैं, साथ ही भाजपा के सियासी दिग्गज इन शहरों में वहां पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे स्तर पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की, प्रदेश में 11 नगर निगम, 55 नगर पालिकाओं और 23 नगर परिषद में चुनाव होने हैं। वहीं 11 नगर निगमों में से 10 पर चुनाव होने हैं। इनमें पानीपत, करनाल, रोहतक, यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार में कार्यकाल पूरा हो चुका है। पंचकूला में फिलहाल चुनावों में वक्त पड़ा है। यहां पर पार्षदों में भी खींचतान की शुरुआत हो गई है। सीनियर डिप्टी मेयर को लेकर हलचल की शुरुआत हो गई है। अब जल्द ही इन जिलों में भी नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रदर्शन से पता चलता है कि बीजेपी इस बार भी नगर निगम के चुनावों में बाजी मर सकती है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…