इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Indri Vidhan Sabha : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का मंगलवार को मेगा नामांकन समारोह पूरे प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में आयोजित किया गया। इसी के चलते मंगलवार को करनाल जिले की इंद्री विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया और वहां पर हवन यज्ञ कर जीत की कामना की। इंद्री के बजाज फार्म हाउस में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक रामकुमार कश्यप ने नॉमिनेशन से पहले जनसभा की और उसके बाद रोड शो में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रामकुमार कश्यप के साथ पैदल चल कर उनका नॉमिनेशन भरवाया। रोड शो में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रामकुमार कश्यप को जीत की बधाई दी और कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत होगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से हरियाणा में अपनी सरकार बनाने जा रही है। हमने अच्छी छवि के नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है और हमने पिछले काफी समय से हरियाणा में बहुत से विकास कार्य करने का काम किया है।
प्रदेश के हर वर्ग को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी है। इन्हीं सभी कामों को देखते हुए हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर उनको जीत दिलाने का काम करेगी।
इंद्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने कहा कि आज विधिवत रूप से विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। उनका नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंचे हैं और मुझे यहां की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हमारे साथ हर वर्ग के वोट होने के चलते भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किए हैं, उनके नाम पर हम जनता के बीच में वोट मांगने जाएंगे और भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
Nayab Saini Nomination : लाडवा विधानसभा से नायब सैनी ने भरा नामांकन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…