India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP Candidate Krishan Lal Panwar : इसराना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि वीरवार को नॉन स्टॉप हरियाणा संकल्प पत्र जारी किया हैं। जिसमें अनेक वायदें किए हैं, प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार आने पर उनको पूरा किया जाएगा। भाजपा सरकार ने इन 10 सालों में जो भी वायदे किए हैं, उनको पूरा करके दिखाया है। वह वीरवार को नौल्था गांव के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए वीरवार को डिडवाडी, टिटाना, ग्वालडा, शाहपुर व कैथ सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया।
भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इस बार भाजपा सरकार का लक्ष्य हर वर्ग का विकास करना है। जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा लोगों को झूठे वायदे किए हैं। कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ के दम पर ही वोट हासिल करती है। इसलिए इनके बहकावे में न आए। उन्होंने कहा कि हलके की जनता का उनको भरपूर समर्थन और प्यार मिला है। भाजपा सरकार ने करीब हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई हैं, जिनका लोग लाभ ले रहे हैं। भाजपा के नॉन स्टॉप हरियाणा संकल्प पत्र में 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के पक्की सरकारी नौकरी देने का वायदा किया है।
इसके साथ पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड का वायदा किया है। भाजपा सरकार की प्रदेश में हैट्रिक लगने के बाद सब वायदे पूरे किए जाएंगे। भाजपा सरकार का एजेंडा ही यही है कि प्रदेश की जनता को हर योजना का लाभ मिले।
उन्होंने हलके के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार वह 5 अक्तूबर को कमल के सामने वाला बटन दबाएं ताकि प्रदेश का बिना किसी भेदभाव के विकास हो सके। ग्रामीणों ने उनको समर्थन दिया और वायदा किया है भारी बहुमतों से उनकी जीत होगी। इस मौके पर दुष्यंत उरलाना, जसबीर, सुरेंद्र, संदीप, देवी सिंह, सुरेंद्र कालिया, सतपाल व नरेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।
Deepender Hooda on BJP’s Manifesto : भाजपा पर कसा तंज, बोले-BJP का घोषणा पत्र कांग्रेस की कॉपी पेस्ट
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। जहाँ कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकार आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल,…
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…