होम / Haryana Rajya Sabha Election: भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा पहुंची नामांकन दाखिल करने, मुख्यमंत्री सैनी भी रहे मौजूद

Haryana Rajya Sabha Election: भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा पहुंची नामांकन दाखिल करने, मुख्यमंत्री सैनी भी रहे मौजूद

• LAST UPDATED : December 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा में राज्यसभा के चुनाव बेहद नजदीक हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपनी तरफ से महिला चेहरे को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। वहीं बीजेपी की तरफ से राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार रेखा शर्मा ने मंगलवार यानी आज नामांकन दाखिल कर दिया है। खास बात ये है कि नामांकन भरते समय उनके साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे। आपको बता दें, माना जा रहा है कि इस बार रेखा शर्मा का जीतना तय है, क्योंकि भाजपा के पास जीत के लिए पर्याप्त नंबर हैं। वहीं रेखा शर्मा प्रधानमंत्री मोदी की काफी नजदीकी हैं। आपको बता दें रेखा शर्मा के नाम की घोषणा कर भाजपा ने सबको हैरान कर दिया था।

  • रेखा शर्मा का जीतना तय
  • कांग्रेस राजयसभा चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार

Dallewal Health Updates : किसान नेता डल्लेवाल का स्वास्थ्य लगातार हो रहा खराब, 11 किलो कम हुआ वजन

रेखा शर्मा का जीतना तय

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर सभी को हैरान कर दिया है। वहीं विपक्ष भी कहीं न कहीं इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। आपको बता दें किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि बीजेपी रेखा शर्मा को उम्मीदवार घोषित करने वाली है । राज्यसभा के उम्मीदवारों की दौड़ में उनका नाम कहीं नहीं था। वहीं वो कई समय से भाजपा से जुड़ी रही हैं। आपको बता दें रेखा शर्मा नौ साल तक राष्ट्रीय महिला आयोग में भी रहीं। पहले उन्होंने सदस्य के तौर पर काम किया और फिर अध्यक्ष बनीं। इसी साल अगस्त में उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

International Gita Mahotsav : गीता जयंती के दिन उज्जैन व भोपाल में 5 हजार भक्तजन गीता पाठ कर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड :डा. मोहन यादव

कांग्रेस राजयसभा चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रेखा शर्मा का राज्यसभा के लिए जीतना तय है। जैसा की आपसभी जानते हैं कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 48 विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी उनके पास ही है। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया है। उनके पास केवल 37 विधायक हैं। दो दिन पहले ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि राज्यसभा के लिए यदि दो सीटें होती तो वह अपना उम्मीदवार जरूर उतारते। यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इससे पहले जब किरण चौधरी को राज्यसभा के लिए चुना गया था तो उस दौरान भी कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा था।

Pushpa 2 Collection: 5वे दिन पुष्पा 2 की हुई क्रैश लैंडिंग, दर्शकों के मन को कुछ खास नहीं लुभा सकी Storyline