होम / BJP candidate Shruti Chaudhary ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन पत्र दाखिल

BJP candidate Shruti Chaudhary ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन पत्र दाखिल

• LAST UPDATED : September 12, 2024
  • किरण चौधरी व श्रुति चौधरी ने कहा : तोशाम चौ. बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह की कर्मस्थली रहा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP candidate Shruti Chaudhary : नामांकन के अंतिम दिन आज भिवानी में जहां निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने फॉर्म भरे, वही भाजपा के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की पौत्री व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने तोशाम उपमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज कराया।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी उपस्थित रही

इस मौके पर श्रुति चौधरी ने कहा कि वे इससे पूर्व भी लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है तथा क्षेत्र के विकास को लेकर वे निरंतर कार्य करेंगी तथा आने वाले दिनों में जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगी। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लव देव, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह, श्रुति चौधरी की माता राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी उपस्थित रही। नामांकन उपरांत तोशाम अनाज मंडी में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया।

BJP candidate Shruti Chaudhary : विकास कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा

इस मौके पर श्रुति चौधरी व उनकी माता राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि वे जनता की लड़ाई लड़ते रहे है। वे चौ. बंसीलाल द्वारा अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा। श्रुति चौधरी का इस विधानसभा क्षेत्र से बचपन से जुड़ाव है। क्योंकि उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल, उनके पिता पूर्व कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह व उनकी माता राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी यहां से लंबे समय से विधायक रही है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों से उनके परिवार का सीधा जुड़ाव है तथा जनता उन्हे समर्थन देंगी।

JJP-ASP 85 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, तीन निर्दलीयों को दिया समर्थन

Anil Vij : लंबे इंतजार के बाद देर रात कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर अनिल विज ने ली चुटकी, जानिए विज ने क्या कहा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT