इंडिया न्यूज, Haryana News (Adampur by Election) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने दावा किया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगा। वे आज कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे।
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वहां की जनता राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाएगी और भाजपा का उम्मीदवार भारी मार्जन से जीत हासिल करेगा।
उन्होंने बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी के विधायकों, सांसदों की भी ड्यूटी लगाई गई है। वे स्वयं भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा के विधायक एवं सांसद पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।
वहीं मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह आने वाले विभिन्न त्योहारों दीपावली, धनतेरस, छठ पूजा पर्व की प्रदेशवासियों को अग्रिम बधाई दी है। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Haryana Panchayat Elections : दूसरे चरण का ऐलान, इस तिथि को होगा चुनाव
झज्जर के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की…
11 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था जिसमें बेटियों को बचाने की अपील…
कई बार किसी पर अंधा भरोसा भी करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad : फरीदाबाद के खेड़ी इलाके में बाईपास रोड पर…
आठ महीने में 309 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, सब स्टैंडर्ड और अनसेफ क्वालिटी के…
हरियाणा के हांसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि…