India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP Candidates List : आज भी भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होगी। जी हां, इस बारे में जानकारी हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ोली ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने में अभी एक से दो दिन और लग सकते हैं। वहीं उन्होंने साफ किया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस अकेले ही सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) भी पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आप ने पिछली बार 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कहीं पर भी जीत का परचम नहीं फहराया था।
मालूम रहे कि गत दिनों ही चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर 1 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की हुई है। आयोग का कहना है कि 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 सितंबर को नाम दाखिल करने की अंतिम तारीख है। नामांकन-पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी। 16 सितंबर को नामांंकन वापस ले सकेंगे।
Haryana Assembly Election: ‘डुप्लीकेट कुछ कमाल दिखाएगा…’, कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना