होम / Dushyant Chautala : भाजपा-कांग्रेस को हुई जेजेपी-एएसपी गठबंधन की घबराहट : दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala : भाजपा-कांग्रेस को हुई जेजेपी-एएसपी गठबंधन की घबराहट : दुष्यंत चौटाला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 31, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस को जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन की घबराहट हो गई है, इसलिए ही दोनों पार्टियों के नेताओं के जुबान पर बार-बार जेजेपी का नाम आ रहा है।

Dushyant Chautala : जेजेपी-एएसपी गठबंधन का माहौल बनना शुरू

दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी-एएसपी गठबंधन का माहौल बनना शुरू हो गया है और अगले 30 दिनों के समय में गठबंधन के नेता मजबूती से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर हरियाणा में युवा शासन लाने का काम करेंगे। दुष्यंत चौटाला उचाना कलां हलके में जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से रू-ब-रू हो रहे थे।

भूपेंद्र हुड्डा और भाजपा की फिक्सिंग

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मिलकर चुनाव लड़ते हैं, इस बार का राज्यसभा चुनाव इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 राज्यसभा चुनावों का इतिहास देखें तो कांग्रेस सिर्फ एक चुनाव जीती है, जिसमें दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा सांसद बने थे, लेकिन बाकी चुनावों में कांग्रेस क्यूं हारी ? इसका कारण भूपेंद्र हुड्डा और भाजपा की फिक्सिंग रही है। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान अपनी चिंता करे, अगर उनमें हिम्मत है तो वो होडल से चुनाव लड़कर देखें।

अब वोट की चोट से जनता सिखाएगी सबक

उचाना से संबंधित एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह जनता को बताएं कि उनके बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान नए कृषि कानूनों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली थी और संसद में इन नए कानूनों के समर्थन में वोट किया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता को जवाब न देना पड़े, इसी डर के कारण बृजेंद्र सिंह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े थे, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा।

आपत्तिजनक बयान…. दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को लगाई फटकार

गोहाना सीट से आखिर क्यों लड़ना चाहते हैं पहलवान योगेश्वर दत्त? भाजपा से लगाए बैठे हैं उम्मीद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT