India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Winter Season: हरियाणा में विधानसभा सत्र का पहला दिन काफी गरमाया हुआ रहा, लेकिन सत्र का दुसरा दिन शायद पहले दिन को टक्कर दे दे। आपको बता दें आज हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। वहीं सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है और सदन में कई मुद्दों को लेकर जबरदस्त बहसबाजी भी चल रह है। इस बीच स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा है कि आज भी गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। वहीं सत्र के पहले दिन 2 बड़ी घोषणाएं की गईं।
दरअसल काफी देर से चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने प्रदेश में सरकार बनने का माहौल अचानक बदलने पर कई सवाल खड़े किए, इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां बिल्ली के भाग्य से छीका टूट गया। इस बात को सुनकर सत्ता पक्ष आक्रोश में आ गया और इस बात का जबरदस्त विरोध भी किया। इसके बाद स्पीकर ने सभी को शांत कराया।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए रघुवीर कादियान ने कहा कि सरकार ने यह बहुत हड़बड़ाहट में बनाया है। इसमें सरकार के महिमामंडन के अलावा कमियां भी बतानी चाहिए थीं। इसमें अभी तक सूबे में कितना कर्जा है? ये भी बताना चाहिए था कि इस कर्जे को कैसे कम किया जाएगा? इस दौरान कादियान ने चुनाव के दौरान अचानक माहौल बदलने के बारे में कहा। इस दौरान विपक्ष भड़क उठा, इस पर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विरोध जताया। हुड्डा बोले कि ये सदन चलाना चाहते हैं कि नहीं? अगर ये बोलेंगे तो हम भी ऐसे ही हंगामा करेंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…