इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP Candidate Karnal : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हरियाणा में 67 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट में करनाल से जगमोहन आनंद का भी नाम है जिससे करनाल में भाजपा समर्थकों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि जगमोहन आनंद बीजेपी से काफी वर्षों से जुड़े हुए हैं और पूर्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार भी रहे हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जगमोहन आनंद का कहना है कि इस टिकट का मैं उधार नहीं चुका सकता, क्योंकि जो विश्वास पार्टी ने मुझ पर जताया है, वह करनाल की जनता विश्वास पूरा करेगी।
उन्होंने साथ ही साथ कहा कि हम इधर-उधर की बात नहीं करेंगे विकास की बात पर चुनाव लड़ा जाएगा। हालांकि करनाल में टिकट का ऐलान होने के बाद ही जगमोहन आनंद के घर के बाहर बधाई देने वालों का ताता लग गया है। रिश्तेदार, पड़ोसी और दोस्त, बंधु सभी आकर उनका मीठा करवा रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
BJP Candidates1st list….अब इंतजार हुआ ख़त्म, भाजपा ने जारी की 67 प्रत्याशियों की पहली सूची
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मैं धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता को करनाल विधानसभा की जनता के बीच में मुझे प्रत्याशी बना कर भेजा है।
पिछले 10 सालों से यहां पर भारतीय जनता पार्टी के दो मुख्यमंत्री की यह सीट रही है और दोनों मुख्यमंत्री के द्वारा मुझ पर विश्वास जताकर उन्होंने यह सीट मुझे सौंपी है, मैं करनाल की जनता से अपील करना चाहता हूं कि उनका विश्वास बनाए रखें और विकास के नाम पर उनको वोट दें ताकि वह यहां पर जीत हासिल कर सके और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बन सके।
जगमोहन आनंद की पत्नी रेखा ने कहा कि उनके परिवार में बहुत ही ज्यादा खुशी का माहौल है कि उनके पति पर बढ़ते जनता पार्टी ने विश्वास जताया है और प्रत्याशी बनाकर करनाल विधानसभा की जनता के बीच भेजा है। उन्होंने कहा कि जैसे भारतीय जनता पार्टी पहले विकास करती आ रही थी ऐसे ही यहां पर हम जनता के सुख-दुख में खड़े होकर उनके साथ दे रहे थे और हमें उम्मीद है कि जनता भी हमें ऐसा ही समर्थन देगी ताकि हम यहां से जीत हासिल कर सके।
Haryana Assembly Election: ‘हाईकमान जल्द करेगा फैसला’, कुमारी सैलजा ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…