India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही वक्त बाकी है। बीजेपी लगातार अपने मजबूत उम्मीदवारों को उतार रही है और अन्य दलों को लगातार झटके दे रही है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने इन चुनाव के लिए अपना पूरा दम-खम लगा दिया है। सत्तारूढ़ बीजेपी प्रदेश की कई सीटों पर अभी भी कमल खिला नहीं पाई है। जिसको लेकर पार्टी काफी गंभीरता से विचार कर अपने प्रतियाशी उतारे हैं। बीजेपी ने हालात को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशी भी मैदान में उतारे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीजेपी ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद को उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल नसीम इस सीट से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। यानी की इस बार भी चुनाव जीतना उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। आपको बता दें नसीम का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक मम्मन खान से है। वहीं इस चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने जान मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया है। इस इलाके में मुस्लिम आबादी ज्यादा है जिसे देखते हुएसभी दलों ने यान से मुस्लिम प्रतियाशी उतार कर तगड़ा दाव खेला है।
Haryana Farmers: हरियाणा के किसानों की मेहनत इस बार रंग लाई, अगर जान लेंगे मुनाफ़ा तो हो जाएंगे हैरान
अगर बात करे पिछले बार की तो हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें हासिल की थीं ।जब बीजेपी को बहुमत नहीं मिला तो जेजेपी से गठबंधन करके बीजेपी ने पांच साल की सत्ता चलाई। आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि 2019 के चुनाव में फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के मम्मन खान विजयी हुए थे। वहीं मम्मन खान को 84,546 वोट मिले थे जबकि नसीम अहमद को 47,542 वोट मिले थे। यानी दोनों के बीच वोटों का बड़ा फासला देखने को मिला था। इस बार कौन बाजी मारता है ये अभी बाकी है।
Haryana Election 2024: JJP-ASP ने जारी कर दी तीसरी लिस्ट, जानिए किन उम्मीदवारों को दिया गया टिकट ?
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…
युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…
कांग्रेस राजनीतिक दल ना होकर सिर्फ पारिवारिक पार्टी बनकर रह गई है : बड़ौली हरियाणा…