होम / Renu Bala Gupta : करनाल नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रेनू बाला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जानें कितनी मजबूत उम्मीदवार हैं रेनू बाला 

Renu Bala Gupta : करनाल नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रेनू बाला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जानें कितनी मजबूत उम्मीदवार हैं रेनू बाला 

BY: • LAST UPDATED : February 16, 2025

करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार और नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। करनाल नगर निगम चुनाव में मेयर के लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने रेनू बाला गुप्ता पर विश्वास जताया है और उसको अपना उम्मीदवार बनाया है। तो आईए जानते हैं कि रेनू बाला गुप्ता को एक बार फिर से मेरे पद का उम्मीदवार बनाने के पीछे क्या कारण है और रेनू बाला गुप्ता कितनी मजबूत उम्मीदवार है।

Renu Bala Gupta : पहले दो बार मेयर रह चुकी रेनू बाला गुप्ता

रेनू बाला गुप्ता तीसरी बार मेयर की दौड़ में चल रही है। पहले 2013 चुनाव में रेनू बाला गुप्ता नगर निगम चुनाव में मेयर चुनी गई थी । उसके बाद 2018 नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। दो प्लान करनाल से नगर निगम में रह चुकी रेनू बाला गुप्ता काफी मजबूत दिखाई देती है । इसी के चलते उनको तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।

Renu Bala Gupta

जिला अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता की पत्नी है रेनू बाला गुप्ता

दावेदारी मजबूत होने का कारण यह भी माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता बने हुए हैं और बृजभूषण गुप्ता की पत्नी रेणु बाला गुप्ता है जिसके चलते उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने उनको अपना उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की बनी थी चुनावी सारथी

जब 2024 में लोकसभा चुनाव हुए थे उसे समय भारतीय जनता पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिलाकर अपना उम्मीदवार लोकसभा के लिए बनाया था और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर के लिए रेनू बाला गुप्ता ने दिन रात मेहनत की थी और लोगों के बीच में रहकर भारतीय जनता पार्टी और मनोहर लाल खट्टर के लिए वोट की अपील की थी। रेनू बाला गुप्ता ने दिन रात मनोहर लाल खट्टर के लिए वोट मांगी थी। जिसे उनको मनोहर लाल खट्टर का करनाल विधानसभा में सारथी तक माना जाता था।

विधानसभा चुनाव में करनाल भाजपा उम्मीदवार के तौर पर रख रही थी दावेदारी

लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों में करनाल विधानसभा सीट के लिए रेनू बाला गुप्ता काफी मजबूत दावेदारी रख रही थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जगमोहन आनंद को अपना प्रत्याशी बनाया था। उस समय रेनू बाला गुप्ता ने बगावती तेवर दिखाए थे । लेकिन पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग होने के बाद उन्होंने जगमोहन आनंद का साथ देने का ऐलान किया था । जिसके बाद उनके पति को जिला अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया था। ऐसे में वह काफी मजबूत उम्मीदवार नगर निगम चुनाव के लिए है।

करनाल में पंजाबी वर्ग का है ज्यादा वोट बैंक, जिस पर रेनू बाला गुप्ता की अच्छी पकड़

करनाल विधानसभा के अंदर ही नगर निगम की वोट है और यहां पर सबसे ज्यादा पंजाबी समुदाय की वोट है। जिसमें रेनू बाला गुप्ता काफी अच्छी पकड़ रखती है। इसलिए इसका कारण यह माना जा रहा है कि दो बार करनाल नगर निगम की मेयर रही रेणु बाला गुप्ता  भाजपा की सबसे ज्यादा मजबूत उम्मीदवारों में से एक थी। जिसके चलते उसको प्रत्याशी बनाया गया है। देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस किसको अपना प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता के सामने बनाती है।

Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda : दीपेंद्र हुड्डा ने किया अनिल विज के बयानों का समर्थन, तो..मंत्री रणबीर गंगवा ने दी नसीहत, कहा- अपनी पार्टी की चिंता करें दीपेंद्र हुड्डा

New Delhi Railway Station Accident : 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT