India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता पार्टी से खफा चल रहे हैं । ऐसे में टिकट ना देने पर हरियाणा में बीजेपी को बगावत का सामना करना पड़ रहा है । इसी के चलते अब पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने भी बवाल मचाया हुआ है । आपको बता दें, यमुनानगर की रादौर में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने शुक्रवार को महापंचायत करी । उस महापंचायत में बीजेपी के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाया और टिकट न मिलने पर अपनी सारी भड़ास निकाली।
Haryana Weather Update: मानसून के आखिरी दिनों में भी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब यह पार्टी गद्दारों की पार्टी बन चुकी है । उन्होंने कहा कि अगर आप गद्दारी करोगे तो आप टिकट हासिल कर पाओगे। उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर पार्टी ने अपना निर्णय नहीं बदला तो उनके पास लगती लाडवा की सीट से भी मुख्यमंत्री को हाथ धोने पड़ेंगे। यही नहीं, कर्णदेव का दावा है की पार्टी ने निर्णय नहीं बदला तो जगाधरी से लेकर करनाल तक भाजपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।इन सभी दावों के साथ साथ उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला ।
Haryana Election 2024: पार्टी चाहेगी तो … , बगावती मूड में बृजभूषण, चुनाव के बीच क्यों उबल रहे सिंह
दरअसल, कांबोज यमुनानगर के रादौर और इंद्री से टिकट चाहते थे। लेकिन पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज को दोनों ही विधानसभा से टिकट नहीं मिला। जिसके चलते कंबोज ने बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। कंबोज की नाराजगी उनके बयान में साफ़ देखि जा सकती थी। कंबोज ऐसे नाराज हुए कि मुख्यमंत्री को उनके घर पर आकर उन्हें मनाना पड़ा। इस दौरान कर्ण देव कंबोज ने मुख्यमंत्री से हाथ तक नहीं मिलाया और अब शुक्रवार को महापंचायत कर भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध किया ।