होम / PM Narendra Modi की रैली को ‘ऐतिहासिक’ बनाने के लिए लगाई भाजपा नेताओं की ड्यूटी, मंत्री कृष्ण बेदी ने कैथल के कार्यकर्ताओं में भरा जोश

PM Narendra Modi की रैली को ‘ऐतिहासिक’ बनाने के लिए लगाई भाजपा नेताओं की ड्यूटी, मंत्री कृष्ण बेदी ने कैथल के कार्यकर्ताओं में भरा जोश

BY: • LAST UPDATED : December 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी की रैली हरियाणा में ऐतिहासिक होगी, जहां बीमा सखी योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा। इसे महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार का मजबूत कदम बताया। उक्त बातें राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कैथल के कपिल कमल कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही , इससे पूर्व मंत्री बेदी ने पानीपत में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई और रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिए।

PM Narendra Modi : बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति की उम्मीद जताई

मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रेस वार्ता के दौरान जोर देकर कहा, “बीमा सखी योजना सरकार की महिलाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।” प्रधानमंत्री मोदी की रैली में हरियाणा के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है, जो इस योजना के तहत जागरूक और लाभान्वित होंगी।

बीमा सखी योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की

इस मौके पर कृष्ण कुमार बेदी ने विधानसभा कैथल की बैठक में शिरकत करते हुए बीमा सखी योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है कि रैली में अधिक से अधिक लोग शामिल हों और इसे ऐतिहासिक बनाया जाए।

International Gita Mahotsav में आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

Shruti Chaudhary Sarcasms Hooda : करनाल पहुंची कैबिनेट मंत्री श्रुति ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र पर कसा तंज, ऐसे लिया आड़े हाथों

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT