India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी की रैली हरियाणा में ऐतिहासिक होगी, जहां बीमा सखी योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा। इसे महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार का मजबूत कदम बताया। उक्त बातें राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कैथल के कपिल कमल कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही , इससे पूर्व मंत्री बेदी ने पानीपत में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई और रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिए।
मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रेस वार्ता के दौरान जोर देकर कहा, “बीमा सखी योजना सरकार की महिलाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।” प्रधानमंत्री मोदी की रैली में हरियाणा के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है, जो इस योजना के तहत जागरूक और लाभान्वित होंगी।
इस मौके पर कृष्ण कुमार बेदी ने विधानसभा कैथल की बैठक में शिरकत करते हुए बीमा सखी योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है कि रैली में अधिक से अधिक लोग शामिल हों और इसे ऐतिहासिक बनाया जाए।
पंचकुला और अंबाला जिलों के सड़क मार्ग की गंभीर चुनौतियों से कराया अवगत India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana NCB : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani-Mahendragarh : भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांगों को…
नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए भिवानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smart India Hackathon : पाइट में बना हरियाणा का नोडल सेंटर,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Sikh Ekta Dal : कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख एकता…