India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP Legislature Party Meeting : हरियाणा में नई सरकार, नए मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है और मंत्रियों को उनके मंत्रालय भी सौंप दिए गए है अब विधानसभा सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को शुरू होने वाले सत्र से पहले, भाजपा ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पदों पर चयन करने का निर्णय लिया है, जिसके संदर्भ में मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें इन पदों के लिए नामों पर चर्चा की जाएगी।
हालांकि करनाल जिले की घरौंडा विधानसभा सीट से विधायक हरविंद्र कल्याण का नाम स्पीकर पद के लिए संभावित माना जा रहा है, जबकि जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुने जाने की संभावना है। बता दें कि जींद और करनाल जिलों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है, लेकिन इन दोनों ही जिलों से अभी तक किसी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला है, इसलिए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए इन नामों पर सहमति बन सकती है।
वहीं विधानसभा के वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उन्हें शपथ दिलाएंगे। इसके बाद कादियान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली विधानसभा की कार्यवाही दो दिन चलेगी।
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों का ऐलान 25 अक्टूबर को सत्र के दौरान किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस अवसर पर नवनिर्वाचित स्पीकर को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाएंगे। सरकार 8 नवंबर को भी विधानसभा सत्र बुला सकती है, जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण होगा और इसके बाद उस पर चर्चा होगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Winter Health: सर्दी का मौसम आते ही कई प्रकार की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi-Katra Expressway : कैथल से होकर निकलने वाले तीसरे नेशनल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pregnancy LIfestyle: गर्भावस्था के दौरान सांस की समस्याओं का सामना…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trains Of Haryana: आगामी 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित…