प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Vidhan Sabha Election : भाजपा 30 अगस्त को कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha Election : हरियाणा में भाजपा ने 90 की 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तक़रीबन तय कर लिए हैं। सीएम नायब सैनी की सीट को लेकर अभी मंथन जारी है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी सीएम सैनी को नारायणगढ़ और लाडवा सीट से टिकट देने के पक्ष में है। करनाल सीट से बीजेपी पंजाबी समुदाय से उम्मीदवार उतार सकती है। वहीं हिसार विधानसभा सीट से सावित्री जिंदल और बादशाहपुर सीट से राव नरबीर को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

Haryana Vidhan Sabha Election : बीजेपी की 29 अगस्त को बैठक

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के लिए बीजेपी की 29 अगस्त को बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक के बाद यानी 30 अगस्त को पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गुरुग्राम में हरियाणा विधानसभा चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल थे। दो दिनों तक चली इस बैठक में 90 विधानसभा सीटों के लिए पैनल तैयार किए गए थे। इसके बाद हरियाणा के प्रभारी, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की बैठक हुई। दो दिनों तक कई वरिष्ठ नेताओं ने इस लिस्ट को लेकर मंथन किया।

पिछले चुनाव में भाजपा ने जिनके टिकट काटे थे, उन्हें टिकट मिलने की संभावना

गौरतलब है कि बीजेपी को सबसे ज्यादा मंथन उन सीटों पर करना पड़ा, जहां विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर चल रही है और हिसार सीट पर भी इस बार कड़ा मुकाबला है। वहीं पिछले चुनाव में भाजपा ने जिनके टिकट काटे थे, उन्हें इस चुनाव में टिकट मिलने की संभावना है। बीजेपी ने पहली लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जिसमें सीएम नायब सैनी, पूर्व मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, भव्य बिश्नोई, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, श्रुति चौधरी, आरती राव, जेपी दलाल, सुभाष सुधा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, कृष्णमूर्ति हुड्डा, आदित्य देवीलाल, डॉ. बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, अभय यादव और महिपाल ढांडा का नाम शामिल है।

AAP Angry On Kangana’s Statement : भाजपा सांसद कंगना के किसानों के प्रति दिए बयान पर बिफरे आप कार्यकर्ता

Sunaina Chautala : चौटाला सरकार के विकास कार्य आज भी याद करते हैं लोग : सुनैना चौटाला

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago