होम / किसानों ने सुनहरे अवसर को नहीं समझा, चाहते तो बैंड बजाते हुए जाते पंजाब-धनखड़

किसानों ने सुनहरे अवसर को नहीं समझा, चाहते तो बैंड बजाते हुए जाते पंजाब-धनखड़

BY: • LAST UPDATED : March 21, 2021

कोसली/देवेंद्र

कृषि कानूनों को लेकर देश में चल रहे किसान आंदोलन पर सरकार ने किसानों की हर बात मानी… केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को लेकर ज्यादा विचार करने के लिए डेढ़ साल का वक्त मांगा, जिस पर जश्न के साथ बैंड बजाते हुए किसानों को पंजाब तक जाना चाहिए था… लेकिन किसानों ने सुनहरे अवसर को समझा नहीं, सरकार अब भी किसानों से बातचीत को तैयार है… हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने किसानों के मसले पर प्रतिक्रिया दी..ओपी धनखड़ पंचायती राज के कार्यकाल खत्म होने को लेकर आयोजित प्रतिनिधि सम्मान समारोह में शिरकत करने कोसली पहुंचे थे… कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण नापा ने भी शिरकत की… कार्यक्रम खत्म होने के बाद धनखड़ मीडिया से चर्चा कर रहे थे…

 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकाल खत्म होने के बाद जनप्रतिनिधियों के सम्मान में कर्यक्रम आयोजित करना बहुत बडी बात है.. जो पहले किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ… उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती भी है, जैसा कि वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री ने जिला रेवाड़ी में एम्स की घोषणा की थी और अब उसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी है…सीएम ने एम्स निर्माण को रेवाड़ी के माजरा में बनाने को लेकर हरी झंडी दे दी है… धनखड़ के मुताबिक माजरा में एम्स के निर्माण पर जल्द काम शुरू होगा और जल्द ही उद्घाटन किया जाएगी

पंचायत चुनाव पर भी बोले धनखड़

पंचायत चुनाव को लेकर ओपी धनखड़ ने कहा कि जल्द ही राज्य में पंचायत चुनाव होंगे। स्कूलों के हालात पर उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है… कोरोना नियमो की अनुपालना करना समय की मांग है… कार्यक्रम में पहुंची छतीसगढ़ के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा ने भी पंचायती जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें सम्मानित करने को गौरव बताया। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि भारत सरकार के मन मे किसानों और कृषि कानूनों को लेकर कोई मैल नहीं है… सांसद अन्नपूर्णा ने कहा कि विपक्ष राजनीति न करे, सही को सही कहने की हिम्मत रखे बरगलाने की नही।

कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि कार्यक्रम का त्रिमुखी उद्देश्य है नम्बर एक, पंचायत, ब्लाक समितियों और जिला परिषद का कार्यकाल खत्म होने पर जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करना