India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana PM Modi: कुरुक्षेत्र अब सज-धज के तैयार हो गया है । लोग बहुत बेसब्री से पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, शनिवार को थीम पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी, जिसके लिए रैली स्थल के आसपास अभेद किला बनाया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की आठ कंपनियां तैनात की गई है। इसके अलावा रैली के दौरान शहर में ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है।
हर तरह की कड़ी व्यवस्था के साथ हर बायत का ध्यान रखा गया है । ऐसे में रैली में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू बंदूक, गोला-बारूद समेत अग्निशस्त्र, विस्फोटक, आग लगाने वाले उपकरण लाइटर, माचिस ले जाने पर पाबंदी है। अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो उस व्यक्ति पर तुरंत के तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सादा कागज, स्केच पेन, मार्कर, स्याही की बोतल, प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के वस्त्र, लेडीज पर्स व बैग के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।साथ ही कुरुक्षेत्र के सभी विश्वविद्यालय में छुट्टी रहेगी इस बात का एलान विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को किया है।
पीएम मोदी की रैली के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है।पीएम मोदी सबसे पहले पिहोवा पहुंचेंगे उसके बाद पिहोवा से यमुनानगर व दिल्ली के लिए पिहोवा रोड पर नरकातारी के सामने टी-प्वाइंट से ढांड रोड पर मिर्जापुर टी-प्वाइंट, दयालपुर, किरमिच रोड से होते हुए बीआर चौक से होते हुए जीटी रोड पर।यमुनानगर व दिल्ली से पिहोवा व कैथल वाले वाहन चालक 100 फुटा रोड से होते हुए ब्रह्मा चौक, बीआर चौक, किरमिच रोड व दयालपुर के रास्ते मिर्जापुर से होते हुए कैथल व पिहोवा जा सकेंगे।
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : पानीपत नेशनल हाईवे सरताज ढाबा व गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar News : यमुनानगर में एक दोस्त ने कहासुनी…
‘‘दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deputy Speaker Krishna Middha : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण…