होम / Haryana BJP vs Congress: ‘किस मुंह से युवाओं को देगी नौकरियां’, हरियाणा में सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर BJP ने Congress से माँगा जवाब

Haryana BJP vs Congress: ‘किस मुंह से युवाओं को देगी नौकरियां’, हरियाणा में सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर BJP ने Congress से माँगा जवाब

• LAST UPDATED : September 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana BJP vs Congress: हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने हरियाणा वासियों से बड़े बड़े वादे किए जिसमे से एक वादा यह भी है कि कांग्रेस हरियाणा के युवाओं को 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। ऐसे में बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर है और कांग्रेस से जवाब मांग रही है। हरियाणा में सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस से सवाल पूछे हैं। भाजपा ने कहा है कि राज्य के करीब 25 हजार युवाओं की भर्तियों का रिजल्ट रुकवाने वाली कांग्रेस किस मुंह से युवाओं को एक लाख नौकरियां देने का वादा कर सकती है। आइए जानते हियँ इसके अलावा सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस से और क्या क्या सवाल पूछे ?

  • बीजेपी ने कांग्रेस को लताड़ा
  • नायाब सैनी बोले में दूंगा बीजेपी की कामों का हिसाब

Haryana Election 2024: विनेश फोगाट की राजनीतिक एंट्री से बौखलाए चाचा महावीर, दे दी अच्छी खासी नसीहत

बीजेपी ने कांग्रेस को लताड़ा

बीजेपी ने कांग्रेस से नौकरियों को लेकर सवाल किए और कहा है कि, राज्य के करीब 25 हजार युवाओं की भर्तियों का रिजल्ट रुकवाने वाली कांग्रेस किस मुंह से युवाओं को एक लाख नौकरियां देने का वादा कर सकती है। इतना ही नहीं बीजेपी ने अपने कामों की सरहाना करते हुए कहा कि बीजेपी ने 10 साल में एक लाख 43 हजार सरकारी नौकरियां दी जबकि कांग्रेस ने केवल 86 हजार 67 नौकरियां दी है। तो आखिर किस मुँह से कांग्रेस ऐसे वादे कर सकती है ।

BJP Candidate Shakti Rani Sharma : मौजूदा राजनीतिक समीकरणों के मद्देनजर कालका सीट से शक्ति रानी शर्मा बेहद मजबूत स्थिति में 

नायाब सैनी बोले में दूंगा बीजेपी की कामों का हिसाब

दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि बीजेपी अपने 10 साल के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों का हिसाब देने को तैयार है,इसके अलावा उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस को भी बताना चाहिए कि उसके राज में कितने युवाओं को और कैसे नौकरियां प्रदान की गई हैं। अब देखना यह है कि कांग्रेस इन सवालों का जवाब दे पाएगी या नहीं।

Parliament Security Breach Case : आरोपी नीलम आज़ाद की जमानत पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा