India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi’s Panipat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पानीपत की ऐतिहासिक नगरी से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान करेंगे। पीएम मोदी पानीपत में “बीमा सखी योजना“ लॉन्च करेंगे। पानीपत पहुंचने पर लगभग एक लाख महिलाएं प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। रविवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने पानीपत में प्रधानमंत्री मोदी के होने वाले कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर हमारी सरकार हमेशा से गंभीर रही है व प्रधानमंत्री की महिलाओं को सशक्त करने की प्राथमिकता रही है। सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा है।
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाएं और सशक्त होंगी व रोजगार के नए अवसर सर्जित होंगे। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति बिल पास करके महिलाओं को और सशक्त बनाया है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, पूर्व सांसद संजय भाटिया, प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता व सुरेंद्र पूनिया, पानीपत जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), One Nation One Election : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को…
बढ़ते सड़क हादसों ने हरियाणा के लोगों को अलग ही चिंता में दाल दिया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Poor Memory : कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो…
इस समय हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh Show Advisory : चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amritsar News : पंजाब के जिला अमृतसर में बाबा बकाला…