प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Mange Hisab की चार्जशीट के 15 सवालों से तिलमिलाई भाजपा : दीपेंद्र हुड्डा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Mange Hisab : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत सोनीपत शहर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर 14 मार्केट से सुभाष चौक तक पदयात्रा की। इससे पहले अपने सम्बोधन में उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जब से हरियाणा मांगे हिसाब की चार्जशीट जारी हुई है, पूरी भाजपा सरकार तिलमिलाई हुई है। उनको जनता के सवालों का जवाब नहीं मिल रहा।

Haryana Mange Hisab : तंज- हरियाणा में बीजेपी सरकार घोषणावीर सरकार बनी

प्रदेश में केंद्रीय नेताओं को बुलाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी सरकार के 11 काम गिनाने की बजाय कांग्रेस और हुड्डा से 11 सवाल पूछ रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि उनके पास भी बताने को कुछ नहीं है। हरियाणा में बीजेपी सरकार घोषणावीर सरकार बन चुकी है। भाजपा कोरी बयानबाजी करने की बजाय अपने 10 साल के काम बताए और किये गए काम के आधार पर लोगों से वोट मांगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इनके काम चवन्नी के और घोषणाएं 10 रुपये की करते हैं। भाजपा सरकार ने जब 10 साल में काम नहीं किया तो बचे हुए 2 महीने में क्या काम करेगी। लोग इस बात को समझ चुके हैं और बेसब्री से कांग्रेस सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर लोगों से सुझाव ले रहे हैं और 15 अगस्त तक सारे सुझाव एकत्र करके इन्हें पार्टी में पहुंचाया जायेगा। इसके आधार पर हरियाणा में जनता का घोषणा पत्र तैयार होगा।

भाजपा ने घोषणा पत्र के वादे पूरी नहीं किए

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार का आखिरी 2 महीना है। भाजपा ने 2014, 2019 के अपने घोषणा पत्र में किए वायदे पूरे नहीं किये। 9000 रुपया बेरोजगारी भत्ता, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पंजाब स्केल, हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज, किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर भाव नहीं मिला। अब भाजपा सरकार की धोषणाओं पर लोगों का कोई भरोसा नहीं है, कांग्रेस ने जो वादे किये, उन्हें पूरा किया। लोग इस बात का हिसाब मांग रहे हैं कि 750 किसानों की जान क्यों गयी?

विकास में पिछड़ा हरियाणा

बाबा साहब का संविधान तोड़कर गरीबों और पिछड़ों का हक़ क्यों छीना? देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी और नशा हरियाणा के युवाओं को क्यों दिया? देश में सबसे ज्यादा अपराध हरियाणा में क्यों हैं? देश में सबसे ज्यादा महंगाई हरियाणा में क्यों है? हरियाणा विकास की पटरी से क्यों उतरा? उन्होंने कहा कि 10 साल से सोनीपत में मेट्रो लाने की बात कहने वाली बीजेपी सरकार से आज सोनीपतवासी हिसाब मांग रहे कि 10 साल में सोनीपत में मेट्रो क्यों नहीं आयी?

यह भी पढ़ें : Haryana Mange Hisab : कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जारी की 15 सवालों की चार्जशीट : वरुण चौधरी

यह भी पढ़ें : Farmer Leader Gurnam Singh Chaduni ने हरियाणा की सियासी जंग में ठोकी ताल 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana Open Kids Athletics Championship में ‘मिशन उदय’ का जलवा, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…

22 mins ago

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

3 hours ago