BJP तिरंगा यात्रा:प्रदेश की बीजेपी सरकार ने शहीदों के सम्मान के लिए एक अगस्त से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया था, जो कि पूरे प्रदेश में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता 14 अगस्त तक निकालेंगे, इसी कड़ी को जोड़ते हुए पलवल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, इसमें स्थानीय विधायक दीपक मंगला हथीन, विधायक प्रवीण डागर, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला प्रभारी दिनेश घलौड भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री गौरव गौतम सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली, कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम भारत माता की जय घोष के साथ यात्रा निकाली और जनता को एकता अखंडता का भी संदेश दिया।
वहीं उचाना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीदी तिरंगा यात्रा निकाली, उचाना के रेलवे स्टेशन से लेकर पुराना बस अड्डा नेशनल हाईवे तक पैदल मार्च करते हुए हाथों में झंडा लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली, इस तिरंगा यात्रा में उचाना से बीजेपी के बड़े नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह, हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह और उचाना की पूर्व विधायिका प्रेमलता जैसे बडे नेता यात्रा में शामिल नहीं हुए, कयास यह लगाए जा रहे हैं कि किसान आंदोलन के चलते नेताओं ने तिरंगा यात्रा मेें भाग नहीं लिया।