India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jai Prakash Dalal : हरियाणा के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले दो दिनों में टिकटों की घोषणा कर देगी। इसको लेकर पार्टी द्वारा मंथन कार्य गहनता से चल रहा है। पार्टी के जिताऊ उम्मीदवारों को पार्टी आगे बढ़ाने का कार्य करेगी तथा आने वाले चुनाव में विकास के मुद्दे पर पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है।
यह बात उन्होंने आज लोहारू हल्के के गांव सोहासड़ा, ढ़ाणी चंदू, ढ़ाणी गंगा बिशन, ढ़ाणी श्यामा, बिसलवास सहित दर्जन भर गांवों का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। दौरे के दौरान वित्त मंत्री का ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया गया और वित्त मंत्री ट्रैक्टर चलाकर गांव में पहुंचे।
इस मौके पर वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर राज्य सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बूते पर भाजपा को वोट दिए जाने की बात कही। वित्त मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पूरा उत्साह है तथा मैरिट के आधार पर नौकरी देने से हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में उनके लोहारू हल्के में नहरी पानी अंतिम टेल तक पहुंचा है।
इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा मिला है। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ईमानदारी से नौकरी देने, महिलाओं के लिए घरेलू सिलेंडर 500 रुपए किए जाने, प्रदेश के लोगों के यात्रा के हैप्पी कार्ड बनाए जाने तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव में लोग भाजपा द्वारा करवाए गए विकास कार्यो को देखते हुए मतदान करेंगे। कृषि मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी, क्योंकि भाजपा सरकार ने अपने पिछले 10 सालों के कार्यकाल में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
Money Laundering Case : ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे राउज एवेन्यू कोर्ट
Shambhu Border Case Hearing : शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा
Haryana Politics: “कंगना रनौत को निकालो…”, BJP से बोले जम्मू- कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…