India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान में बस अब कुछ ह घंटे बाकी हैं । ऐसे में बीजेपी के कई बड़े नेता जीत का दावा कर चुके हैं। अब इसी बीच इंदौर पहुंचे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान सामने आ गया है। शाहनवाज ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल और प्रियंका गांधी पर भी जुबानी तंज कसा। इस दौरान शाहनवाज ने कहा कि हरियाणा चुनाव में दोनों नेता फेल हो गए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विदेश की धरती पर राहुल गांधी राजनीति की सारी मर्यादा तोड़ देते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में दिए राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर भी तंज कसा।
Air Pollution: हरियाणा में हवा प्रदूषण की बढ़ोतरी, SAD नेता दलजीत सिंह चीमा की SC से ये मांग
इस समय सबसे तेज चर्चा अशोक तंवर की है। ऐसे में शाहनवाज हुसैन ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक तंवर बीजेपी की जीती हुई सीट हार गए थे। बीजेपी ने सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर अशोक तंवर को दिया था। सुनीता दुग्गल के मैदान में उतरने से बीजेपी को जीत मिलती। इसे लेकर उन्होंने कहा कि अशोक तंवर का मन भटकता है। कल तक बीजेपी का प्रचार कर रहे थे। शाम को कांग्रेस की गोद में बैठ गए।
PM Modi Letter : प्रधानमंत्री के मिले पत्र के बाद ये बोलीं नीरज चोपड़ा की मां, मेरा बनाया चुरमा…
कर्नाटक सरकार में शामिल स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सावरकर को बदनाम करने की कांग्रेसी कोशिश ना करें। वीर सावरकर को अपमानित करने का अधिकार कांग्रेसियों को नहीं है। साथ ही उन्होंने जनता से बीजेपी को समर्थन देने की अपील भी करी। आपको बता दें कल यानी 5 अक्टूबर को मतदान होना है और चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे ।
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…