बरोदा: उपचुनाव के लिए बीजेपी की ओर से चुनाव प्रभारी बने कृषि मंत्री जयप्रकाश आज बरोदा हलके के तीन गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे इस दौरान मंत्री ने बरोदा हलके में अबकी बार बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा बरोदा हलके में उनकी पार्टी का किसी पार्टी के साथ मुकाबला नहीं है। एक तरफा बीजेपी के उम्मीदवार की जीत होगी। उनकी अपेक्षा से भी ज्यादा समर्थन बरोदा हलके की जनता का बीजेपी पार्टी को मिल रहा है।
इस दौरान मंत्री जय प्रकाश ने एसवाईएल नहर पर आज होने वाली बैठक को लेकर कहा एसवाईएल नहर का उनका हक है अब तो मुद्दा ये की इस नहर को बनाएगी कोई सी एजेंसी। एसवाईएल नहर एक पार्टी का मुद्दा नहीं सभी पार्टियों का मुद्दा ये हरियाणा के किसानों का मुद्दा है इसमें जो अपना योगदान देना चाहता है वो करे
उन्होंने कहा कि आज देश में कांग्रेस का नेतृत्व कमजोर है मंत्री जय प्रकाश ने कहा आज खुद बरोदा हलके की जनता बीजेपी में अपनी हिस्सेदारी करना चाहती है जिस से यहाँ की जनता का विकास हो सके पिछली दस साल की कांग्रेस सरकार में इस हलके की अनदेखी हुई है और यहाँ की जनता अब मन बना चुकी है आने वाला यहाँ से विधायक बीजेपी का होगा इलेक्शन के दौरान सभी के पास जाना सभी का अधिकार दूसरी पार्टी के नेता यहाँ की जनता को बहकाने का काम कर रहे है
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…