HTML tutorial
होम / Newly Elected MLA Manmohan Bhadana : 57 वर्षों बाद समालखा विधानसभा में हुई भाजपा की जीत, मनमोहन भड़ाना को मंत्री बनाने मांग

Newly Elected MLA Manmohan Bhadana : 57 वर्षों बाद समालखा विधानसभा में हुई भाजपा की जीत, मनमोहन भड़ाना को मंत्री बनाने मांग

• LAST UPDATED : October 15, 2024
  • अग्रवाल समाज के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह से की गई मांग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Newly Elected MLA Manmohan Bhadana : हरियाणा और पंजाब अलग-अलग राज्य बनने के 57 साल बीत जाने के बाद समालखा विधानसभा की सीट पहली बार भारतीय जनता पार्टी की झोली में गई है, इसलिए अग्रवाल समाज की मांग है कि मनमोहन भड़ाना को केंद्रीय कमेटी हरियाणा में मंत्रिमंडल में शामिल करें।

अग्रवाल समाज की ओर से यह मांग वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेंद्र गोयल के द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1966 में हरियाणा और पंजाब अलग-अलग राज्य बने थे, उसके बाद 1967 में समालखा विधानसभा सीट से आटा गांव से रणधीर सिंह ने जनसंघ पार्टी से चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गए थे।

Newly Elected MLA Manmohan Bhadana

वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेंद्र गोयल

Newly Elected MLA Manmohan Bhadana : मनमोहन भड़ाना ने यह सीट जीतकर एक इतिहास लिखा

उसके बाद समालखा से अब तक कोई भी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की सीट को नहीं जीत पाया, लेकिन अब वर्ष 2024 में मनमोहन भड़ाना ने इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीता है और हरियाणा प्रदेश ही नहीं हिंदुस्तान में एक आवाज गई है कि 57 वर्षों के बाद समालखा की सीट को मनमोहन भड़ाना ने यह सीट जीतकर एक इतिहास लिखा है, इसलिए समस्त अग्रवाल समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पुरजोर मांग करता है कि मनमोहन भड़ाना को हरियाणा कैबिनेट मंत्रालय में जगह दी जाए, ताकि समालखा के अग्रवाल समाज के साथ-साथ अन्य लोगों का भी सम्मान हो सके।

समालखा विधानसभा क्षेत्र विकास को लेकर पिछड़ा हुआ

राजेंद्र गोयल ने बताया कि काफी सालों से समालखा विधानसभा क्षेत्र विकास को लेकर पिछड़ा हुआ है, क्योंकि प्रदेश में जो भी सरकार आती थी समालखा में उसके विपरीत विधायक बनता था, इसलिए विकास की दृष्टि से समालखा विधानसभा क्षेत्र हरियाणा प्रदेश में अन्य जिलों की अपेक्षा पिछड़ा हुआ है और यह पहला ऐसा मौका है कि जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी भी समालखा से विधायक बना है, इसलिए अब मनमोहन भड़ाना को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए, ताकि समालखा का विकास हो सके।

Om Prakash Dhankar Targeted Congress…कहा ईवीएम की बजाय अपनी गलतियों पर ध्यान दे कांग्रेस

PM Modi At ITU-WTSA 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ITU विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का किया उद्घाटन

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox