India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी में इस समय कलह देखने को मिल रहा है । दरअसल, चुनाव के लिए बीजेपी ने जो सूचि जारी की है उस सूचि में कई विधायकों के टिकट काटे गए है और बाहरी पार्टी से आये हुए नेताओं को टिकट दिया है। अब इसे लेकर पार्टी के कार्येकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है ।दादरी जिले में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष फैल गया है।दरअसल, पूर्व विधायक और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र मांढ़ी, जो बाढड़ा सीट से टिकट के दावेदार थे, उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला बल्कि उनकी जगह किसी नए चेहरे को टिकट दिया गया है।
BJP Candidate Karnal : भाजपा ने करनाल से जगमोहन आनंद को दी टिकट
कुछ दिनों से इस बात को लेकर हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई थी कि इस बार किसको बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल करेगी । वहीं इस बात को लेकर कई नेता काफी चिंतित भी थे। दरअसल, हरियाणा की टोहाना विधानसभा सीट से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र बबली को पार्टी ने टिकट देकर चुनावी अखाड़े में उतारा है। पार्टी के कई कार्येकर्ता इस कर रहे हैं कि बाहरी नेताओं पर इतनी जल्दी भरोसा करना नुक्सानदायक हो सकता है । पार्टी के कई बड़े आलाकमान ने भी इस बात की चेतावनी दी थी कि इतनी जल्दबाजी में फैसला लेना गलत साबित हो सकता है ।
गणेश जी को बेहद पसंद है ये चीजें!
पार्टी के कई कार्येकर्ता इस बात से नाराज थे कि सुभाष बराला को टिकट को नहीं दिया गया, आपको बता दें इस फैसले से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी और आक्रोश देखने को मिला है। विशेष रूप से सुभाष बराला के समर्थक इस निर्णय से खुश नहीं हैं। आक्रोश में आकर सभी कार्येकर्ताओं ने विरोध जताते हुए बीजेपी का झंडा जलाया और इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस घटना ने पार्टी के भीतर चल रहे असंतोष को उजागर कर दिया है, जहां टिकट वितरण को लेकर मतभेद गहरा हो रहे हैं।केवल यहीं नहीं बल्कि ऐसे और भी कई नेता ऐन जो इस बात का विरोध कर रहे हियँ और लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं ।
Haryana Crime: दहेज न लाने पर पति ने पत्नी का किया ऐसा हाल, जानकर हो जाएंगे हैरान