India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP Candidates Fake list Viral : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां उम्मीदवारों के चयन पर गहन मंथन में कर रही है। हर पार्टी इस प्रयास में है कि प्रत्येक विधान सभा से जिताऊ उम्मीदवार को उतारा जाए। इसी बीच हरियाणा विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल हुई है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा द्वारा हरियाणा विधानसभा में 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं भाजपा के तरफ से इस लिस्ट को एक फर्जी करार कर दिया गया है।
इस फर्जी लिस्ट के मुताबिक सीएम नायब सैनी से लेकर गोपाल कांडा, सावित्री जिंदल, श्रुति चौधरी और आरती राव का नाम शामिल है। इतना ही नहीं इस लिस्ट में भाजपा के सचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह के मोहर-साइन भी दिखाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा अभी तक आधिकारिक रूप से कोई उम्मीदवारों लिस्ट नहीं जारी की गई है। वहीं 23 उम्मीदवारों की वायरल लिस्ट भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने कहा कि ये फेक लिस्ट है, जो वायरल की जा रही है।