India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024 : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष रविवार को रोहतक पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली की उपस्थिति में विधानसभा संयोजकों और चुनाव प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं की अलग-अलग दो बैठकें ली। इन बैठकों में पूर्व सांसद व प्रदेश चुनाव प्रबंधन सह-प्रमुख संजय भाटिया, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता भी मौजूद रहे।
रोहतक के “मंगल कमल“ मे हुई इन बैठकों में विधानसभा चुनाव को जीतने को लेकर बनाई गई रणनीति पर मंथन हुआ और विधानसभा संयोजकों तथा चुनाव प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। भाजपा के पदाधिकारियों ने भी अपने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के सामने जबरदस्त उत्साह दिखाया और तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का विश्वास दिलाया।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चुनावों को लेकर पार्टी के नेताओं से फीडबैक भी लिया और आगामी संगठनात्मक विषयों को लेकर योजनाएं तैयार की। सभी विधानसभा संयोजकों ने अपनी-अपनी विधानसभाओं के बारे में पूरी रिपोर्ट बीएल संतोष के समक्ष रखी और दावा किया कि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत रही है और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है। वहीं चुनाव प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों ने भी चुनाव से जुड़े विषयों को राष्ट्रीय महामंत्री के समक्ष रखा।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों को दिन-रात प्रत्याशी को जिताने के काम में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने चुनाव प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधन की बारीकियों के बारे में विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। गहन मंथन और पदाधिकारियों से हुई चर्चा के बाद राष्ट्रीय महामंत्री संतुष्ट नजर आए। बीएल संतोष ने कहा कि हम सभी को मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। अब वक्त आ गया है कि सरकार की उपलब्धियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाएं कि भाजपा ही सच्चे मायने में जनहितैषी पार्टी है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी केंद्र व नायब सरकार की योजनाओं घर-घर पहुंचाने और लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। बड़ौली ने राष्ट्रीय महामंत्री को विश्वास दिलाया कि हमारे कार्यकर्ता हर घर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और लोगों को भाजपा के पक्ष में प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा का जन-जन नायब सरकार से खुश है और तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए आतुर है।
Kumari Selja’s Claim : संविधान और भाईचारा बचाने के लिए जनता कांग्रेस के पक्ष में करेगी मतदान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…